रावतपुर ब्लॉक मालवा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश में स्थित एक गाँव है। यह ग्राम पंचायत भी है जिसमें रावतपुर मोहनी का पुरवा बाबा का पुरवा बोडे ताल ३पुरवा को मिलाकर बना है। गंगा किनारे स्थित इस गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। यहाँ मुंदरिया बाबा बाबा नरसिंह बाबा वा मनोकामना पूर्ण मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। यहाँ गंगा नदी तट पर दो घाट नींबुआ घाट वा बेयालाघाट हैं।

गाँव की आबादी nfsa.up.gov.in के अनुसार दिनांक 6/12/2022 को 1636 है।

बाबा के पुरवा गाँव में शहीद संजय पाल की यादगार में शहीद स्मारक स्थल है। राज्य सरकार द्वारा शहीद संजय पाल के शहीद होने के उपरांत प्राथमिक पाठशाला बाबा का पुरवा का निर्माण किया गया है।