राष्ट्रीय ग्रामीण पार्टी

राष्ट्रीय ग्रामीण पार्टी (रा ग्रा पा) भारत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक किसान , कृषि , ग्रामीण जीवन पर आधारित एक राजनीतिक दल हैं। इसकी स्थापना दिग्गज किसान नेता स्वर्गवासी श्री महाराज सिंह भाटी जी ने सन् २००० में संयुक्त ग़ाज़ियाबाद जनपद में किया था जो आज गौतम बुध नगर ज़िले में तब्दील हो चुका हैं उसके दादरी शहर में अपने पैतृक गाँव चक्रसेनपुर कैमराला में की थी। इस पार्टी का मक़सद हैं किसान मजदूर पिछड़ै वर्गों का उत्थान के लिए इस पार्टी का गठन हुआ है परम पूज्य श्री महाराज सिंह भाटी जी के निधन २०१२ के पश्चात इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष भाटी जी हैं। पार्टी का राष्ट्रीय माख्यालय गाँव चक्रसेनपुर कैमराला में स्थित हैं सभी क्षेत्रवासियों की आशा है कि यह पार्टी ख़ूब उन्नति करे क्षेत्र वासियों के हित के लिए पार्टी के बेमिसाल २४ साल गुजर चुके हैं। पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं से अपील है कि कृपया कुछ समय का इंतजार कीजिए इस पार्टी का उज्जवल भविष्य आपके सामने आएगा और पार्टी के हर एक कार्यकर्ता से हम प्रार्थना करते हैं कि क्षेत्र राज्य वे देश के उत्थान के लिए हमारे साथ काम करते रहिए । इस कृषि प्रधान देश के महान किसानों और नौजवानों आपसे हमारी यह अपील है कि राष्ट्रीय ग्रामीण पार्टी किसानों के उत्थान के लिए एक निर्माता पार्टी है इस पार्टी का मकसद राष्ट्र निर्माण करने का है किसान की हालत सुधारने का है इस किसान पार्टी को आप लोग अपना साथ देकर इस इन बुलंदियों तक पहुंचाएं जिससे देश की नीतियां बनती हैं। जय जवान जय किसान