राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान

राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (National Institute of Solar Energy अथवा NISE अथवा नाइस) सौर ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्रित अनुसंधान एवं विकास संस्थान है। इसकी स्थापना वर्ष 2013 में हुई। यह अक्षय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायतशासी संस्थान है। इसका मुख्याल गुड़गाँव में स्थित है।[1]

राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान
कंपनी प्रकारभारत सरकार की एजेंसी
उद्योगनई और नवीकरणीय ऊर्जा
स्थापित24 अक्टूबर 2013; 11 वर्ष पूर्व (2013-10-24)
मुख्यालय,
भारत
मूल कंपनीनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय Edit this on Wikidata
वेबसाइटnise.res.in

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "National Institute of Solar Energy". पत्र सूचना कार्यालय. 9 दिसम्बर 2013.