रिची रिचर्डसन

वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेट खिलाड़ी

रिची रिचर्डसन (जन्म 12 जनवरी 1962, पूरा नाम: रिचर्ड बेंजामिन रिचर्डसन, अंग्रेज़ी: Richard Benjamin Richardson) अण्टीगुआ और बारबूडा से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। रिची ने 1983 से 1995 तक 86 टेस्ट मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 5,949 रन 44.39 की बल्लेबाज़ी औसत से बनाए। उन्होंने 16 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए। 1983 से 1996 तक खेलें 224 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक की सहायता से 6,248 रन बनाए।[1] 1996 क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। 1991 से 1995/96 तक वो टीम के कप्तान भी रहे। इस समय मैच रैफरी की भूमिका में आईसीसी द्वारा नियुक्त किये जाते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "रिची रिचर्डसन". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 11 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 सितम्बर 2017.