रुमा गुहा
रूमा गुहा ठाकुरता एक बंगाली अभिनेत्री और गायिका हैं। उनका जन्म 1934 में कोलकाता में हुआ था। उन्होंने 1958 में कलकत्ता यूथ क्वायर की स्थापना की थी। वह सत्येन घोष की बेटी हैं और उनकी माँ गायिका सती देवी थीं। उनकी शादी 1951 में किशोर कुमार से हुई थी और इस शादी से उनका एक बेटा अमित कुमार है।