रे-बैन एविएटर
एविएटर (अंग्रेज़ी: Aviator sunglasses) धूप के चश्मे का एक प्रकार है जिसका विकास बौश एंड लोम्ब ने रे-बैन ब्रांड के अंतर्गत किया है। इसकी विशेषता इसका काले या रौशनी को परावर्तित करने वाले शीशे है जो आँखों के आकार से दो या तिन गुना बड़े होते है, साथ ही पतली धातु की दोहरी या तिहरी पट्टियाँ व कान तक जाने वाले केबल है। इसका डिज़ाइन इस प्रकार है कि चश्मा इंसानी आँख को लगभग पुरी तरह ढक लेता है व किसी भी कोण के आने वाली रौशनी से उन्हें बचाता है।[1]
इतिहास
संपादित करेंएविएटर चश्मो को १९३६ में रे-बैन द्वारा वैमानिकों की आँखों की उड़ान भरते वक्त सुरक्षा के लिए विकसित किया गया था। इनका नाम एविएटर इसीलिए रखा गया था क्योंकि यह खास कर वैमानिकों के लिए थे जिन्हें अंग्रेज़ी भाषा में एविएटर कहते हैं। रे-बैन ने इन्हें एक वर्ष बाद आम जनता को बेचना शुरू कर दिया था।