रैखिक शक्ति आपूर्ति
रैखिक शक्ति आपूर्ति (लिनियर पॉवर सप्लाई) वह शक्ति आपूर्ति है जिसमें आउटपुट को नियंत्रित करने वाली मुख्य शक्ति-युक्ति 'लिनियर रेंज' में काम करती है न कि 'स्विच मोड' या आन-आफ मोड में नहीं।
उदाहरण के लिये १५ वोल्ट आउटपुट वाला 7815 वोल्टेज नियंत्रक आईसी एक रैखिक शक्ति आपूर्ति है। इसी तरह 7812, 7805, 7915, 7912 आदि भी लिनियर पॉवर सप्लाई ही हैं।
विशिष्तताएँ
संपादित करें- आउटपुट का नियंत्रण बेहतर होता है। (कन्ट्रोल बैण्डविथ अधिक होती है)
- कम रव (न्वाजय) एवं ईएमआई
- शक्ति नियंत्रक युक्ति (डिवाइस) में विद्युत उर्जा का क्षय होता है जो उष्मा के रूप में प्रकट होती है एवं इसे गरम करती है। इसे ठंडा बनाये रखने के लिये अलग से उर्जा व्यय करके ट्ण्डा करना पड़ता है।
- इसकी दक्षता (efiiciency) कम होती है।
- इनका आकार एवं भार समान केवीए रेटिंग की एसएमपीएस की अपेक्षा बड़ा होता है।