समाश्रयण का अर्थ होता है 'वापस आना' । समाश्रयण का प्रयोग फ्रांसिस गॉल्टन ने सबसे पहले किया था । समाश्रयण के माध्यम से एक श्रखला में एक निश्चित मात्रा में परिवर्तन होने पर दूसरी श्रेणी में होने वाले सम्भावित एवरेज परिवर्तन को ज्ञात किया जा सकता है।