बॉब वूल्मर
(रॉबर्ट एंड्रयू वूल्मर से अनुप्रेषित)
पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर का जन्म भारत के कानपुर शहर में 14 मई 1948 को हुआ था। दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी और मध्यम गति की गेंदबाज़ी करने वाले रॉबर्ट एंड्रयू वूल्मर ने 1975 में इंग्लैंड की टीम से अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी।
बाब वूल्मर का निधन 18 मार्च 2007 को वेस्ट इंडीज़ में हुआ।
बॉब वूलमर काफी विख्यात और शायद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध किर्केट कोच थे। इस वज़ह से वह दो टीमों, दक्षिण अफ्रीका एवं पाकिस्तान के कोच बने और दो अन्य टीमों (इंग्लैंड एवं वेस्ट इंडीज) ने उन्को अपना कोच बनाने की कोशिश की। साथ ही वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी थे जिनको कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीर्ईज़ क्रिकेट के लिये साइन किया।
यह जीवनचरित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |