रोशनी वालिया (जन्म 20 सितम्बर 2001 को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश) एक भारतीय अभिनेत्री है।[1] इनकी माँ का नाम स्वीटी वालिया है।

रोशनी वालिया
जन्म 20 सितम्बर 2001 (2001-09-20) (आयु 22)
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
आवास मुम्बई, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा बाल कलाकार
माता-पिता स्वीटी वालिया (मां)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

व्यवसाय संपादित करें

रोशनी वालिया ने अपने कैरियर की शुरुआत लाईफ ओके के मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की नामक कार्यक्रम से की। इनके अलावा उन्हें रिंगा रिंगा रोजेस तथा सोनी टीवी के भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप कार्यक्रम में कार्य करने का मौका मिला। [2][3][4]

कार्यक्रम एवं फिल्में संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Yeh Vaada Raha actress Roshni Walia bags a role in Anurag Kashyap's short film". मूल से 30 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 दिसंबर 2018.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2015.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2015.
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2015.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें