रोशन कुमार
इस को विकिपीडिया पर पृष्ठों को हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है। इसका नामांकन निम्न मापदंड के अंतर्गत किया गया है: ल2 • साफ़ प्रचार इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा। यदि लेख के इतिहास में कोई ऐसा अवतरण है जो कि पूर्णतया प्रचार नहीं था और जिसमें कुछ जानकारी ज्ञानकोष के अनुरूप भी थी, तो लेख को उस अवतरण पर पूर्वव्रत कर दिया जाना चाहिए।यदि यह लेख इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता तो कृपया यह नामांकन टैग हटा दें। स्वयं बनाए पृष्ठों से नामांकन न हटाएँ। यदि यह आपने बनाया है, और आप इसके नामांकन का विरोध करते हैं, तो इसके हटाए जाने पर आपत्ति करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करें। इससे आपको इस नामांकन पर आपत्ति जताने के लिये एक पूर्व-स्वरूपित जगह मिलेगी जहाँ आप इस पृष्ठ को हटाने के विरोध का कारण बता सकते हैं। ध्यान रखें कि नामांकन के पश्चात् यदि यह पृष्ठ किसी वैध मापदंड के अंतर्गत नामांकित है तो इसे कभी भी हटाया जा सकता है। प्रबंधक: जाँचें कड़ियाँ, पृष्ठ इतिहास (पिछला संपादन), और लॉग, उसके बाद ही हटाएँ। वैकल्पिक रूप से आप चाहें तो रोशन कुमार के लिये गूगल परिणाम: खोज • पुस्तक • समाचार • विद्वान • जाँच लें।
|
रौशन कुमार एक भारतीय कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ हैं, जिनका जन्म 21 जनवरी 2000 को हुआ था, उन्हें रौशन एक्टिविस्ट या रौशन कुशवाहा के नाम से भी जाना जाता है, वह द विलेज केयर फाउंडेशन के संस्थापक व सचिव हैं, सकरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत युवाओं के बीच काफी चर्चित और नेतृत्व करते देखे गए है। जैसे - बिहार में पहली बार प्रखंड स्तरीय बिहार राज्य पारा एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन सकरा और मुरौल में करवाना। कोरोना के बाद बंद ट्रेनों का पुन: संचालन और नई ट्रेनों का ठहराव हेतु सीहो, सिलौट, ढोली, दुबहा स्टेशनों पर बड़े आंदोलन किया, प्रशासन आंदोलन के पक्ष में फैसला ली।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
संपादित करेंरौशन कुमार का जन्म जनवरी 2000 को मुजफ्फरपुर में बिहार में हुआ था। एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से हैं। वह अपने परिवार में सभी बहनों में सबसे छोटे हैं। रौशन के अनुसार, उनकी मां के असाधारण आदर्शवादी और मददगार स्वभाव का उन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। उनका पालन-पोषण एक ऐसे मोहल्ले में हुआ जहां हिंदू और मुस्लिम एक-दूसरे के साथ रहते थे। चार साल के बच्चे के रूप में, उन्होंने पड़ोस की मस्जिद में मौलवी से उर्दू पढ़ना सीखा और अपने स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी सीखी। मैट्रिक- दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंटर - श्री बलिराम हाई स्कूल, ग्रेजुएशन - नितेश्वर महाविद्यालय, बीआरएबीयू से शिक्षा प्राप्त किए हैं।
राजनीतिक और सामाजिक मत
संपादित करेंये लगभग तेरह वर्षों से छात्र आंदोलन AISA का कार्यकर्ता और आयोजक रहे हैं। 2019 में प्रखंड सकरा-मुरौल के अध्यक्ष व जिला संयोजक के रूप में काम किए है। इस पूरे चरण में, छात्रों का आंदोलन सत्तावादी, फासीवादी सरकार के वास्तविक विपक्ष के रूप में उभरा है। इन्होंने छात्रों और युवाओं, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को उठाया है, और विभाजनकारी सीएए का विरोध करके समान नागरिकता का भी बचाव किया है।
माँ और पिता कृषि से जुड़ी हुई हैं। हम अपने शिक्षा और छात्र कार्यकर्ता के रूप में अपने अनुभव को सेवा में लगाकर अपने तिरहुत क्षेत्र और बिहार राज्य के लोगों को वापस लौटाना चाहता हैं। सकरा और बिहार की जमीनी हकीकत में बदलाव लाने के लिए लोगों के साथ काम करना चाहूंगा। सकरा-मुरौल से युवाओं को शिक्षा और रोजगार, स्वास्थ्य सेवा और लोकतांत्रिक अधिकार मिले जिसके वे हकदार हैं।
नेता के रूप में कार्यकाल
संपादित करें• अध्यक्ष - आइसा सकरा-मुरौल। • पूर्व प्रभारी - इंसाफ मंच सकरा। • पूर्व प्रभारी - इंकलाबी नौजवान सभा सकरा। • जिला संयोजक - आइसा मुजफ्फरपुर। • राष्ट्रीय परिषद सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य - आइसा। • प्रखंड व जिला कमेटी सदस्य - भाकपा माले मुजफ्फरपुर। • प्रदेश प्रभारी - अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति, बिहार
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यकाल
संपादित करेंसंवाददाता के रूप में कार्यकाल
संपादित करें• राष्ट्रीय संवाददाता - एग्रीकल्चर टुडे • भारतीय संवाददाता हिंदी - अल्ट्रा टीवी • जिला संवाददाता - प्रजातंत्र टीवी • जिला संवाददाता - सैफी पोस्ट • जिला संवाददाता - दैनिक निष्पक्ष पोस्ट उन्होंने मीडिया क्षेत्र में डेलीहंट, एनएनबी लाइव बिहार, चंपारण टुडे, बिहार दर्शन, मुजफ्फरपुर स्वीट सिटी, आर एक्टिविस्ट जैसे संस्थानों में काफी अनुभव प्राप्त किए हैं।।।
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारी
संपादित करें• वैवाहिक स्थिति - अविवाहित • गर्लफ्रेंड - ज्ञात नहीं • शौक/अभिरुचि - संगीत सुनना, क्रिकेट खेलना, बैडमिंटन खेलना, यात्रा करना, और पढ़ना