रोशन लाल (जन्म: 20 जून 1954) एक राजनीतिज्ञ और भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हैं।[1][2][3] छत्तीसगढ़ के विधानसभा में उन्होंने 08 दिसम्बर 2013 को विधायक के रूप में शपथ ली।

रोशन लाल
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
8 दिसम्बर 2013

जन्म 20 जून 1954 (1954-06-20) (आयु 70)
रायगढ़, छत्तीसगढ़, भारत
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
बच्चे गौतम अग्रवाल, माधविका

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा और रोशन लाल ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 20,000 से अधिक वोटों से जीत प्राप्त की।

निजी जीवन

संपादित करें

रोशन लाल का जन्म रायगढ़ जिले में बुद्धराम अग्रवाल के घर एक मध्यम-वर्गीय परिवार में 20 जून 1954 को हुआ था। वह पूर्णत: शाकाहारी हैं। आपात काल में पूरी सक्रियता से रोशनलाल के संयोजन व दिशानिर्देश पर में वन्देमातरम शताब्दी समारोह विभिन्न स्थलों पर आयोजित हुए। उसी दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में उन्होने स्थानीय बूजी भवन में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिनंदन किया। वे भारतीय जनता पार्टी को सुदृढ़ तथा मजबूत बनाने हेतु संगठन के कार्यों में लगे रहे 1971 में रविशंकर विश्वविद्यालय से  एम. कॉम. की डिग्री प्राप्त की।[verification needed]

प्रारम्भिक सक्रियता और राजनीति

संपादित करें

रायगढ़ नगर के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे रोशन लाल सन् 1977 के लोक सभा चुनाव में युवा भाजपा के जिला संयोजक के रूप में जनता पार्टी रहे, 1977 के विधान सभा चुनाव में रोशन लाल को प्रत्याशी चयन समिति का सदस्य बनाया गया।[verification needed]

वे विगत् कई वर्षो से स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय की प्रशासनिक समिति के सदस्य होने के अलावा सामाजिक कार्यों में संलग्न अग्रवाल मित्रसभा रायगढ़ के संरक्षक भी है।[verification needed]

सन् 2000 में रायगढ़ जिले के पुनः भाजपा अध्यक्ष बने।[verification needed]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 7 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2017.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 4 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2017.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2017.