लक्ष्मीसागर
‘’’लक्ष्मीसागर’’’ ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर का एक प्रसिद्ध इलाक़ा है । भुवनेश्वर केंद्रीय कारागार यहाँ स्थित है । अनेक कालजयी ओडिया चलचित्रों के यादगार कारागार दृश्यों की शूटिंग यहाँ हुई है ।
भारत का पूर्वांचल भाषा अनुसंधान केन्द्र यहाँ स्थित है । वरेण्य ओडिया लेखक विनोद कानूनगो ने अपना सुप्रसिद्ध ओडिया भाषा कोश ज्ञान मंडल की रचना यहाँ की थी । भारतीय कवि तपन कुमार प्रधान की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्ति लक्ष्मीसागर विद्यालय में हुई थी । लोकप्रिय ओडिया अभिनेता जयीराम सामल, विजय महान्ति तथा उद्योगपति व चलचित्र निर्माता रतिकान्त कानूनगो भी लक्ष्मीसागर के निवासी थे।