लघुदन्तता
लघुदन्तता (माइक्रोडॉनशिया या माइक्रोडॉन्शिज्म) दांतों की वह अवस्था है जिसमे १ या १ से अधिक दांत साधारण दांतों की अपेक्षा बहुत छोटे दिखाई देते हैं। यह असामन्यता सबसे अधिक आगे वाले दांतों में और दाढ़ में दिखाई देती है! माइक्रोडॉनशिया से पीड़ित दाँतो के आकर में कमी दिखती है जिससे दांतों की यह कमी आसानी से दिख जाती है। इस असामान्यता से ग्रस्त लोगों को लघुदन्ती (माइक्रोडॉन्ट) कहते हैं।[1]
कारण
संपादित करेंचिकित्सा
संपादित करेंलघुदंती दांतों का शल्यनिष्कासन करके घांट बनने से रोकी जाती है, खली छेद भरके और दांतों के आकर को एक सामान बना के भी माइक्रोडॉनशिया का इलाज़ किया जाता है।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Poulsen S; Koch G (2013). Pediatric dentistry: a clinical approach (2nd ed.). Chichester, UK: Wiley-Blackwell. p. 191. ISBN 9781118687192.
- ↑ Laskaris G (2011). Color Atlas of Oral Diseases in Children and Adolescents. Thieme. p. 2. ISBN 9783131604712.