लघु जलविद्युत (Small hydro) का अर्थ है स्थानीय समुदाय और स्थानीय उद्योगों के उपयोग को पूरा करने लायक छोटे स्तर के जलविद्युत संयन्त्र। लघुजलविद्युत क्षेत्रीय विद्युत ग्रिड को विद्युत सप्लाई भी कर सकते हैं। [1] वैसे तो लघु जलविद्युत की कोई बहुत परिभाषा नहीं है, किन्तु मोटे तौर पर १ मेगावाट से २० मेगावाट तक के संयत्र इस श्रेणी में रखे जाते हैं।

स्कॉटलैण्ड का एक लघु जलविद्युत

लघु जलविद्युत को दूरदराज के उन स्थानों पर भी स्थापित किया जा सकता है जिनको मुख्य ग्रिड से बिजली देना बहुत खर्चीला हो।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Crettenand, N. (2012). "The facilitation of mini and small hydropower in Switzerland: shaping the institutional framework. With a particular focus on storage and pumped-storage schemes". École Polytechnique Fédérale de Lausanne (EPFL). PhD Thesis N° 5356. Infoscience.epfl.ch. मूल से 13 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 सितंबर 2018.