ललित शौर्य एक युवा हिन्दी कवि एवं व्यंगकार हैं।[1][2]

युवा शौर्य ने छोटी उम्र में पांच पुस्तकों का प्रकाशन कर उपलब्धि हासिल की है। उनका एक व्यक्तिगत काव्य संकलन भी आ चुका है। विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र शौर्य का रचना संसार अनूठा है। उनकी हिंदी भक्ति आश्चर्य में डालती है। शौर्य को कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अपने मोबाइल नहीं, पुस्तक दो अभियान चला रखा है।

  1. ललित शौर्य हिंदी भूषण सम्मान से सम्मानित (जागरण)
  2. "ललित शौर द्वारा रचित ग्रन्थ". मूल से 10 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 अक्तूबर 2016.