लियाम डॉसन
(लाइम डॉसन से अनुप्रेषित)
लाइम डॉसन (अंग्रेज़ी: Liam Andrew Dawson) (जन्म; १ मार्च १९९०) एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ी है। डॉसन दायिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं इनके अलावा ये गेंदबाजी भी करते हैं इस कारण ये हरफनमौला खिलाड़ी कहलाते हैं। इनका जन्म स्वीन्डन में हुआ था। डॉसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट के कैरियर की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ १६ दिसम्बर [1] २०१६ को की थी जिसमें इन्होंने ६६ रनों की पारी भी खेली थी। इनके अलावा इन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत ४ सितम्बर २०१६ को ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ की। डॉसन को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम एकादश में नहीं लिया गया।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ क्रिकेट आर्काइव. "Liam Dawson". मूल से 1 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जनवरी 2017.
यह क्रिकेट-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |