लाइम प्लंकेट
लाइम एडवर्ड प्लंकेट (अंग्रेज़ी: Liam Edward Plunkett) (जन्म ;६ अप्रैल १९८५) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटखिलाड़ी है जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम खेलते हैं। प्लंकेट मुख्यतः गेंदबाजी के जाने जाते हैं जो अपने दायिने हाथ से तेज गेंद फेंकते हैं। प्लंकेट ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत १० दिसम्बर २००५ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी जबकि टेस्ट क्रिकेट के कैरियर की शुरुआत २९ नवम्बर २००५ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही खिलाफ की थी।[1]
लाइम प्लंकेट ने अपने कैरियर की शुरुआत तो हालांकि बहुत पहले करदी थी लेकिन खेलने का मौक़ा नहीं लेकिन २०१६-२०१७ में भारत और इंग्लैण्ड सीरीज में मौक़ा दिया गया था। [2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ क्रिकेट आर्काइव. "Liam Plunkett". मूल से 2 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जनवरी 2017.
- ↑ ईएसपीएन. "Liam Plunkett English player". मूल से 23 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जनवरी 2017.
यह क्रिकेट-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |