लाभुराम जांणी
लाभुराम सियाग का जन्म १० अक्टूबर १९७७ को बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के तारातरा गाँव में हुआ।
उसका परिवार
संपादित करेंलाभूराम सियाग की दो बेटियाँ हैं। आपकी पत्नी डॉक्टर गायत्री देवी का अप्रैल २०१४ में कर्नाटक के करकला में सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। अभी लाभूराम जी अपने माता और पिताजी के साथ बैंगलोर में रह रहे हैं।
IPS के रूप में सेवा
संपादित करेंलाभूराम जी सियाग कर्नाटक कैडर के २००४ बैच के आईपीएस अधिकारी हैं , आपने दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा और दावणगेरे जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएँ दी हैं। फिलहाल आप हुबली धारवाड़ कमिश्नररेट में IG के पद पर कार्यरत है। आपको २०१६-२०१७ में उन्नत सेवा के लिए पुलिस गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया. आपने दक्षिण बैंगलोर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत रहते हुए चोरी, चैन स्नैचिंग , गुंडागर्दी पर लगाम लगाई और आम जन में पुलिस के विश्वास को बहाल किया.