लालन सारंग (26 दिसंबर, 1938 - 9 नवंबर, 2018) एक भारतीय फिल्म, रंगमंच और टेलीविजन निर्माता और मराठी, हिंदी, तथा गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री थीं। उनको ‘‘सखाराम बाइंडर’’, ‘‘गिधाड़े’’, ‘‘रथ चक्र’’ और ‘‘कमला’’ समेत कई प्रसिद्ध नाटकों में अपनी प्रभावशाली भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने ‘‘सामना’’, ‘‘हा खेल सावल्यांचा’’ और ‘‘महक’’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे कई हिंदी धारावाहिकों में भी काम की थीं।[2][3]

लालन सारंग
जन्म 26 दिसम्बर 1938[1]
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मौत नवम्बर 9, 2018(2018-11-09) (उम्र 79 वर्ष)
पुणे, महाराष्ट्र, भारत
जीवनसाथी कमलाकर सारंग
  1. https://www.imdb.com/name/nm2967278/?ref_=nmbio_bio_nm
  2. "Lalan Sarang" [लालन सारंग]. IMDb.com (अंग्रेज़ी में). मूल से 12 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2018-11-12.
  3. "Book Review: Lalan Sarang revisits her journey through Natkamagil Natya" [पुस्तक समीक्षा: लालन सारंग ने नाटकमागली नाट्य के माध्यम से अपनी यात्रा की समीक्षा की] (अंग्रेज़ी में). माई थियेटर कैफे. मूल से 16 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2018-11-12.