लाला श्रीनिवास दास
(लाला श्रीनिवासदास से अनुप्रेषित)
लाला श्रीनिवास दास (1851-1887) हिंदी के उपन्यासकार और नाटककार थे। 25 नवम्बर 1882 को प्रकाशित उनके उपन्यास परीक्षा गुरू (1882) को रामचंद्र शुक्ल ने अंग्रेजी ढंग का हिंदी का पहला मौलिक उपन्यास कहा है। वे मथुरा के निवासी थे और हिंदी, उर्दू, संस्कृत, फारसी और अंग्रेजी के अच्छे ज्ञाता थे।
रचनाएंसंपादित करें
- उपन्यास
- परीक्षा गुरू, 25 नवम्बर 1882 को प्रकाशित
- नाटक
निबंध:भरतखण्ड की समृद्धि,सदाचरण।