लिन डी सूजा एक भारतीय महिला उद्यमी हैं। वे लिंटास मीडिया समूह के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वे भारत की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें ‘रीडरशिप स्टडीज काउंसिल ऑफ इंडिया’ (आरएससीआई) की पहली चेयरपर्सन होने का सौभाग्य मिला। वर्तमान में वे खार, मुंबई स्थित 'सोशल एक्सेस एक पहल' नामक एक कंपनी की गतिविधियों से जुड़ी हैं, जिसकी संस्थापक मीनाक्षी मेनन हैं। यह कंपनी उत्पादों के लिए संचार रणनीति बनाने और उन पर अमल करने की दिशा में कार्यरत है।[1]

  1. हरीश कुमार (12 अप्रैल 2013). "Lynn de Souza announces her new venture". Afaqs. मूल से 12 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 दिसम्बर 2013.