लिलोढ़
लिलोढ़ (LILODH) गाँव, भारत देश के हरियाणा राज्य की कोसली तह्सील में है। इस गाँव में मुख्यत यादव परिवार निवास करते हैं जिनमे भी डागर गोत मुख्य है। इस गाँव को दुलोठ गाँव जो की डागर गोत्र का ही गाँव है और अब राजस्थान में है से आये हुए दो भाइयो ने लिलोढ़ और भाकली को बसाया था समय का तो पता नहीं परन्तु एक परिवार से ५००-६०० परिवार होने में ४०० साल तो लगे ही होंगे। इस गाँव में एक पुराना ठाकुर जी का मंदिर है और गाँव वालो का विश्वास है की ठाकुर जी हमारी फसल को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। एक मंदिर यहाँ पर और भी है वह मंदिर न होकर एक प्रकार का सीमा पत्थर लगता है क्योंकि इतिहास के अनुसार यह एक सम्राट अशोक का सीमा स्तम्ब है। मेरे ताउजी श्री सावल सिंह जब जानवरों को चराया करते थे तो वह पत्थर एक जाल के नीचे था और यह कोई पुराणी बात नहीं है अब जनता की मर्जी की वह कब पत्थर को भगवान बना दे पता ही नहीं चलता इस गाँव को हरियाणा में सबसे अधिक शास्त्रियों (संस्कृत अध्यापक) का गाँव होने का गौरव प्राप्त है