जनरल के बाद की रैंक होती है लेफ्टिनेंट जनरल. लेफ्टिनेंट जनरल की वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ बैटन और सैबर क्रॉस में लगी होती है. इस पद पर कमीशंड सर्विस के द्वारा अधिकारी नियुक्ति किया जाता है। इस पद पर 60 साल तक अधिकारी रह सकते हैं ।