लेब्राडोर धारा अन्ध महासागर में बहने वाली एक ठंडी महासागरीय धारा हैं, जो कि बैफिन की खाडी तथा डेविस जलडमरुमध्य से प्रारम्भ होकर न्यूफाउण्डलैण्ड तट से होती हुई ग्राण्ड बैंक के पूर्व से गुजरने के बाद ५० डिग्री पश्चिम देशान्तर के पूर्व में गल्फ स्ट्रीम गर्म जल धारा से मिल जाती हैं।

लेब्रेडोर धारा अमेरिका का उत्तर-पूव्री तट के तापमान को कम कर देती हैं