लॉक नेस दानव (अंग्रेज़ी: Loch Ness Monster) एक पानी में रहने वाला दानव है जिसकी केवल दंत कथाओं में पुष्टी की गई है। आज तक इसके दिखने की केवल कहानियां ही पाई गई है पर कोई पुख्ता सबुत नहीं मिले है। इस दानव के स्कॉटलैंड के लॉक नेस इलाके में निवास करने की कहानियां मिलती है।

लॉक नेस दानव
(नेसी, निसिग (स्कॉटिश नाम), द एलएनएम, "निसिटेरास रोम्बोप्टेरेक्स")

लॉक नेस की आकृती जो देखी गई है
जानवर
प्रकार क्रिप्टिड
उप प्रकार तलाब का दानव
जानकारी
पहली बार देखा गया 565 (retrospectively),[1]
1933
देश स्कॉटलैंड
क्षेत्र लोच नेस , स्कॉटिश हाइलैंड्स
निवास पानी

इसका एक मात्र चित्र "सर्जन्स फ़ोटोग्राफ़" है जिसे 1934 में खिंचा गया था। इस दानव को लेकर काफ़ी शोध कार्य हुआ है परन्तू आज तक इसके असली होने की साफ़ पुष्टी नहीं की गई है। कईं विद्वनों के अनुसार यह लुप्त हो चुके डायनासोर की प्रजाती पेलेसिओसॉरस का है। इन सब के बावजूद यह आज भी शोधकर्ताओं के अश्चर्य का करण है और कईं लोगों व यात्रियों को लॉक नेस आने के लिए आकर्षित करता है।

सर्जन्स फ़ोटोग्राफ़
  1. The date is inferred from the oldest written source reporting a monster in Loch Ness, the Life of St. Columba (chapter 28).