लॉर्ड एल्गिन द्वितीय भारत के एक वायसराय थे जो 1894 से 1899 पद पर रहे। इन्होंने 1895 में आंग्ल रूस संधि पर हस्ताक्षर किए गये। [1] इनके समय में भयानक अकाल पड़ा जिससे बहुत बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अगस्त 2015.
  2. कथन - "भारत को तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही कब्जे में रखा जाएगा" |
  3.1895-1898ई. के मध्य उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब& मध्यप्रदेश मे भयंकर अकाल पड़ा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले aur बहराइच जिले के सीमा पर स्थित एलगिन घाघरा पुल का निर्माण इन्ही के कार्यकाल में पूर्व एलगिन प्रथम के नाम पर रखा गया था