लोकमान्य तिलक टर्मिनस–मदुरै एक्स्प्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस–मदुरै एक्स्प्रेस भारतीय रेलवे की एक सुपरफास्ट रेलगाड़ी है। यह मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस को तमिलनाडु के मदुरई जंक्शन से जोड़ती है। इसकी वर्तमान गाडी संख्या 11043/11044 है और यह साप्ताहिक रूप से चलती है। मई 2021 से समय बदलकर इसे सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बदला गया है। इसके अतिरिक्त इसके आईसीएफ डिब्बों को एलएचबी डिब्बों में बदला गया है।[1][2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Special trains from Chennai to Tirunelveli today". द हिन्दू. 5 दिसम्बर 2015. अभिगमन तिथि 2 अक्टूबर 2024.
- ↑ "Villupuram - Vridhachalam line doubling work: Trains to be partially cancelled, diverted". द टाइम्स ऑफ़ इंडिया. 2015-10-28. आइ॰एस॰एस॰एन॰ 0971-8257. अभिगमन तिथि 2024-10-02.