वक़ार अहमद शाह,भारत के उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की बहराइच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-286)से चुनाव जीता।[4] डॉक्टर वक़ार अहमद शाह का जन्म 06 जुलाई 1943 में मुहल्ला क़ाज़ीपुरा शहर बहराइच में शहर के एक प्रसिद्ध परिवार में हुई थी । आपके पिता का नाम ख़्वाजा क़मरउद्दीन था।

वक़ार अहमद शाह विधायक - बहराइच, उत्तर प्रदेश
वक़ार अहमद शाह

उत्तर प्रदेश की बारहवीं विधान सभा
कार्यकाल
दिसम्बर 1993अगस्त 1996
पूर्वा धिकारी बृजराज त्रिपाठी
उत्तरा धिकारी स्वयं
चुनाव-क्षेत्र बहराइचउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की तेरहवीं विधान सभा
कार्यकाल
सितंबर 1996फ़रवरी 2002
पूर्वा धिकारी स्वयं
उत्तरा धिकारी स्वयं
चुनाव-क्षेत्र बहराइचउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा
कार्यकाल
फ़रवरी 2002अप्रैल 2007
पूर्वा धिकारी स्वयं
उत्तरा धिकारी स्वयं
चुनाव-क्षेत्र बहराइचउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की पन्द्रहवीं विधान सभा[1]
कार्यकाल
मई 2007मार्च2012
पूर्वा धिकारी स्वयं
उत्तरा धिकारी स्वयं
चुनाव-क्षेत्र बहराइचउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधान सभा
कार्यकाल
05मार्च2012–10मार्च2017
पूर्वा धिकारी स्वयं
उत्तरा धिकारी अनुपमा जायसवाल
चुनाव-क्षेत्र बहराइचउत्तर प्रदेश

कार्यकाल
14नवंबर،2003 से 26जुलाई،2004[2]
पूर्वा धिकारी डॉ अम्मार रिज़वी
उत्तरा धिकारी राजेश अग्रवाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष
कार्यकाल
19मई2004 से 26जुलाई2004[3]

कैबिनेट मंत्री श्रम एवं रोज़गार
कार्यकाल
अगस्त 2004 से मई 2004

कैबिनेट मंत्री श्रम एवं रोज़गार
कार्यकाल
15मार्च2012से 2014
उत्तरा धिकारी शाहिद मंज़ूर

जन्म 06जुलाई1943
लखनऊ उत्तर प्रदेश
मृत्यु 15 अप्रैल 2018
राष्ट्रीयता भारतीय
जीवन संगी रूबाब सईदा (पूर्व सांसद बहराइच)
शैक्षिक सम्बद्धता कानपुर विश्वविद्यालय
व्यवसाय चिकित्सक
धर्म इस्लाम

प्रारंभिक जीवन

संपादित करें

डॉक्टर वक़ार अहमद शाह की प्रारंभिक शिक्षा बहराइच में ही हुई और डॉक्टरी की शिक्षा आपने कानपुर विश्वविद्यालय से पूरी की। शुरुआती दिनों में,आपने नगरबहराइच के एक प्राथमिक स्कूल में कुछ दिनों तक शिक्षण कार्य किया। 1975 से 1982 तक, मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम किया। फिर बाद में दरगाह के अस्पताल से जुड़ गए।आपकी क्लिनिक आज भी नगरबहराइच में मौजूद है।आप 1976 से भारतीय मेडिकल एसोसिएशन बहराइच शाखा के सदस्य रहे।नगर के प्रसिद्ध कॉलेज आज़ाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे रेडक्रॉस बहराइच के संरक्षक रहे। महाराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रशासन के सदस्य रहे। ज़िला आई रिलीफ़ समिति के सदस्य रहे, इस तरह आप कई संगठनों के साथ जुड़े थे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता डा0 वक़ार अहमद शाह का 15 अप्रैल 2018 की शाम को लखनऊ निधन हो गया । वह लम्बे समय से बीमार थे । इधर कुछ वर्षो से वह कोमा में थे ।[5] [6]

  1. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल से 13 जुलाई 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 23 मार्च 2017.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 30 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मार्च 2017.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मार्च 2017.
  4. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 11 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जुलाई 2016.
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 16 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.
  6. "संग्रहीत प्रति". मूल से 16 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.