वक्फ़

इस्लामी दान में बंदोबस्ती

वक़्फ़ एक इस्लामिक सिद्धांत है जिसका उपयोग मुसलमानो द्वारा इस्लाम को मजबूत करने अपनी सुन्नत को पूरा करने और गैर मुस्लिमों को इस्लाम के मार्ग पर लाने के लिए एक हथियार की तरह उपयोग किया जाता है हर मुस्लिम के लिए यह अनिवार्य है की दीन की खिदमत के लिए दीन को मजबूत बनाने के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा खर्च करे जिसे हम जकात कहते हैँ लेकिन ज़ब एक मुसलमान ये चाहता है की उसके दुनिया मैं न रहने के बाद भी उसके जरिये दीन की खिदमत होती रहे जिसका इनाम उसे आखिरत मैं जन्नत मे मिले ऐसी सूरत मैं वह अपनी स्थाई सम्पत्ति मैं से कुछ हिस्सा या पूर्ण सम्पत्ति वक़्फ़ कर देता है जिसका उपयोग इस्लाम को मजबूत बनाने और इस्लाम का प्रसार करने के लिए किया जाता है हालांकि ये सामन्य परिभाषा है वक़्फ़ को लेकर मुस्लिमों के बीच हमेशा एक विचार रहता है और वे ये की ये सम्पूर्ण दुनिया अल्लाह के द्वारा बनाई गई है केवल मुसलमानो के लिए और जो काफ़िर गैर मुस्लिम लोग अल्लाह को न मानकर अल्लाह पर जुल्म करते है उन्हें अल्लाह की किसी चीज पर हक रखने का अधिकार नहीं है इसलिए गैर मुस्लिमों की ज़मीनो को अगर वक़्फ़ के जरिये हड़पा भी जाता है तो वह जायज है इस्लाम के अनुसार पूरा लेख पढ़ने के लिए, Www.worldzionistsalliance.blogspot.com पर जाए