वर्ग (Square) ज्यामिति की एक आकृति है। यदि किसी चतुर्भुज की चारों भुजाएं बराबर हों और चारो कोण समकोण हों तो उस चतुर्भुज को वर्ग कहते है।

Cyan-square

वर्ग के गुण

संपादित करें
  • वर्ग की चारों भुजाएं समान होती हैं।
  • चारों कोण समकोण होते हैं।
  • वर्ग के दोनों विकर्ण सामान होते हैं।
  • दोनों विकर्ण एक दूसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते हैं।
  • आमने सामने की भुजाएं बराबर और समांतर होती हैं।
  • वर्ग एक चक्रीय चतुर्भुज होता हैं।
  • वर्ग एक आयत भी होता है
  • वर्ग एक समांतर चतुर्भुज भी होता है

वर्ग का परिमाप

संपादित करें

यदि भुजा की लम्बाई 'क' इकाई है तो परिमाप = ४ X 'क'

१-यदि भुजा की लम्बाई 'क' इकाई है तो क्षेत्रफल = 'क' X 'क'

२- यदि विकर्ण की लम्बाई s हो तब क्षेत्रफल= १/२ s*s

वर्ग का विकर्ण

संपादित करें

विकर्ण== भुजा √2