वर्जीनिया का राज्यपाल
वर्जीनिया राष्ट्रमण्डल के राज्यपाल चार वर्ष के कार्यकाल के लिये वर्जीनिया सरकार के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं। पदस्थ राज्यपाल, राल्फ नॉर्थम ने 13 जनवरी, 2018 को शपथ ली थी।
2021 वर्जीनिया राज्यपाल निर्वाचन में विजय प्राप्त करने के पश्चात, ग्लेन यंगकिन 15 जनवरी, 2022 को 74वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे।[1]
योग्यता
संपादित करेंवर्जीनिया संविधान के अनुच्छेद 5, धारा 3 में वर्जीनिया के राज्यपाल चुने जाने के लिये एक व्यक्ति के लिये निम्नलिखित योग्यताएँ सूचीबद्ध हैं :[2]
- संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक हो
- कम से कम तीस वर्ष का हो
- निर्वाचन से कम से कम पाँच वर्ष पूर्व वर्जीनिया राष्ट्रमण्डल में एक निवासी एवं पंजीकृत मतदाता हो