वर्तनी जाँचक

दस्तावेजों में वर्तनी की जांच करने वाला प्रोग्राम

वर्तनी जाँचक या शब्द शोधक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जो स्वयं या किसी अन्य प्रोग्राम से जुड़कर किसी भाषा में लिखे पाठ या शब्दों की वर्तनी (अक्षर और मात्रा) की जाँच करता है और जो शब्द गलत हों उनके लिये शुद्ध वर्तनी वाले वैकल्पिक शब्द प्रस्तुत करता है। आजकल लगभग सभी प्रमुख भाषाओं के लिये ऐसे अनेकों प्रोग्राम उपलब्ध हो गये हैं।[1] [2]

प्रमुख उपयोग२२३३४४संपादित करें

वर्तनी जाँचकों का मुख्य उपयोग शब्द संसाधकों, ई-मेल प्रोग्रामों, डेस्कटॉप प्रकाशन आदि में होता है। किन्तु इसके अलावा भी इसके बहुत से परोक्ष उपयोग हैं-

  • ओसीआर में वर्तनी जाँचक के उपयोग से अधिक शुद्धता प्राप्त होती है।
  • वाक से पाठ करने वाले प्रोग्रामों के आउटपुट की शुद्धता वर्तनी जाँचकों के उपयोग के द्वारा बढ़ायी जा सकती है।

इन्हें भी देखेंसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

  1. de Amorim, R.C.; Zampieri, M. (2013) Effective Spell Checking Methods Using Clustering Algorithms. Archived 2017-08-17 at the Wayback Machine Proceedings of Recent Advances in Natural Language Processing (RANLP2013). Hissar, Bulgaria. p. 172-178.
  2. U.S. Patent 6618697, Method for rule-based correction of spelling and grammar errors

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें