वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप (डब्ल्यूडब्ल्यूई)

पूर्व चैंपियनशिप

वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप[1] पेशेवर कुश्ती की एक विश्व हेवीवेट चैम्पियनशिप थी, जिसका स्वामित्व डब्ल्यूडब्ल्यूई के पास था। इसके अंतिम चैंपियन रैंडी ऑर्टन थे जिन्होने इसे डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के साथ एकीकृत कर दिया था।

वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप
[[Image:
पूर्व चैंपियन मार्क हेनरी टाइटल के साथ
|225px]]
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}
निर्माण सितंबर 2, 2002
सेवानिवृत दिसंबर 15, 2013
प्रथम विजेता ट्रिपल एच
सबसे अधिक बार एज़ (7 बार)
सबसे अधिक वक्त बटिस्टा (282 दिन)
सबसे कम वक्त ब्रॉक लेसनर (18 सेकंडस)
सबसे बुजुर्ग द अंडरटेकर (44 वर्ष)
सबसे नौज़वान रैंडी ऑर्टन (24 वर्ष)
सबसे भारी बिग शो (200 कि०ग्रा०)
सबसे हल्का रे मिस्टेरियो (79 कि०ग्रा०)

इतिहास संपादित करें

सृजन संपादित करें

 
रिकॉर्ड सात बार के चैंपियन एज़

सन् 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसका निर्माण रॉ ब्रांड के लिए किया, क्योंकि तत्काल डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ब्रॉक लेज़नर उस टाइटल के साथ स्मैक डाउन ब्रांड मे हस्तांतरित हो गए थे। इसका आरंभिक चैंपियन ट्रिपल एच को बनाया गया।

सेवानिवृत संपादित करें

 
चार बार और अंतिम चैंपियन रैंडी ऑर्टन रेसलमेनिया 30 पर

सन् 2013 मे डब्ल्यूडब्ल्यूई में मौजूद दोनो विश्व हेवीवेट चैम्पियनशिप का एकीकरण करने के लिए तत्काल डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रैंडी ऑर्टन और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन जॉन सीना का टी०एल०सी० पे-पर-व्यू पर मुकाबला हुआ, जिसे ऑर्टन ने जीतकर दोनो टाइटल्स को एक कर दिया।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "World Heavyweight Championship reign history". WWE. मूल से 12 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-01-31.

बाहरी कडियाँ संपादित करें