वहाब रियाज़

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी

वहाब रियाज़ (अंग्रेजी : Wahab Riaz) (उर्दू :وہاب ریاض‎ ) जिनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर शहर में २८ जून १९८५ में हुआ था।[1] ये राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। [2] इन्होंने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध २०१० में खेला था। [1] जबकि पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच ज़िम्बाब्वे सामने २००८ में खेला था।

वहाब रियाज़
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मार्च 2016.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मार्च 2016.