वार्ता:अवतार 2 द वे ऑफ वाटर
अवतार 2 ( द वे ऑफ वाटर ) हाल ही में आई फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रखा है 13 साल के इंतजार के बाद अवतार 2 फिल्म आई बॉक्स ऑफिस मैं .
आपको बता दे इससे पहले अवतार 1 (one) 2009 में रिलीज हुई थी.
मात्र 3 दिनों में ही अवतार 2 ने 100 करोड़ की ऊपर की कमाई कर ली है आपको बता दें कि अवतार 2 का पूरा बजट फुल (2897 करोड़) के पास है .
अब तक उन्हें पूरे वर्ल्ड में अब तक 3 दिनों में $458 मिलियन तक की कमाई कर ली है जो कि भारत की मुद्रा में देखा जाए तो 3788 करोड़ (3788 cr) के आस पास होता है .
अवतार 2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरों ने अवतार 1 के बाद 2012 में अवतार के सीक्वल के बारे में सोचा था आपको जानकर हैरानी होगी कि अवतार 1 का बजट लगभग $237 मिलियन (Million) था .
इस फिल्म ने विश्वा भर में करीब $2.9 बिलियन (billion) की कमाई की थी जो कि अब तक की हाईएस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गई है भारत में भी अब तो काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही साथ कई थिएटर में इसका 4D एक्सपीरियंस से लोगों को काफी पसंद किया है .
Start a discussion about अवतार 2 द वे ऑफ वाटर
विकिपीडिया की सामग्री को यथासम्भव रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लोगों द्वारा जहाँ पर चर्चा की जाती है उन्हें वार्ता पृष्ठ कहा जाता है। अवतार 2 द वे ऑफ वाटर में सुधार कैसे करें, इसपर अन्यों के साथ चर्चा आरम्भ करने के लिए आप इस पृष्ठ को काम में ले सकते हैं।