वार्ता:एस्पेरांतो
हालांकी मुझे एस्पेरान्तो के बारे में कुछ मालुम नहीं, पर मैं इस बात को लोगों के ध्यान में लाना चाहता हुं कि एस्पेरान्तो के उपर हिन्दी विकिपीडिया में दो लेख है। एस्पेरान्तो और ऎस्पॆरान्तो। आपको इन दोनो लेखो को उचित शीर्षक के नीचे मिश्र करने चाहीए और दूसरे शीर्षक से redirect बनायें (अगर उचीत लगे तो)।
यह दूसरी तरह की मात्रा ' ॆ' मैंने विकिपीडिया के बाहर कहीं नहीं देखा.... किसी को मालुम है कि यह मात्रा हिन्दी में उपयोग में आती है या नहीं? क्या यह मात्रा किसी और भाषा में उपयोगमें आती है?
--१७:०६, २६ अक्टूबर २००४ (UTC)
बिलकुल सही: इन दोनो लेखों को एक करना होगा। मुझे तो पता भी नहीं था कि यह दूसरा लेख (ऎस्पॆरान्तो का प्राग इश्तिहार) यहाँ विकिपीडिया में है! इस पुराने अनुवाद में मैने काफ़ी तब्दीलियाँ की हैं -- एक-दो दिनों में नया लेख अपलोड कर दूंगा।
और हाँ -- ऎस्पॆरान्तो सब जगह एस्पेरान्तो हो जाएगा :>)
धन्यवाद शबश्। हिन्दी
गिरिधर Giridhar ०२:१७, २७ अक्टूबर २००४ (UTC)