वार्ता:ककडाई, सोमेश्वर तहसील

यह गाँव उत्तराखण्ड के जिला अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत आता है वैसे तो इस छोटे से गाँव मै लगभग 35-40 परिवार रहते हैं इस गाँव में सभी बिरादरी के लोग रहते हैं जैसे क्षत्रिय, लोहार, सिल्पकार व मुसलमान भी रहते हैं आज से कुछ समय पूर्व यह गाँव सेनिकों के नाम पर भी जाना जाता था क्योंकि तब यहाँ के अधिकतर लोग सेना में होते थे कनकेश्वर महादेव जी का प्रसिद्ध मंदिर भी इसी गाँव में स्थित है

पृष्ठ "ककडाई, सोमेश्वर तहसील" पर वापस जाएँ।