कुंडेरा नाम क्यों पड़ा? संपादित करें

यह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का एक अच्छा कस्बा है , गांव के मध्य में एक शिवालय है वह शिवालय कुंड के ऊपर बना हुआ है इसलिए इस गांव का नाम कुंडेरा पड़ा।सभी जाति धर्म के लोग यहां रहते है।अध्ययन की बात करें तो शिक्षा का स्तर अच्छा है।पुरोहित मोहल्ला पुराना गुरुकुल हुआ करता था,आज भी इस परिवार में आयुर्वेद,ज्योतिष, प्रशासनिक अधिकारी,चिकित्सक,शिक्षक हर घर में मौजूद है,पंडित श्री १००८ जगन्नाथ जी आचार्य के नाम से यह गांव ज्योतिष का बड़ा केंद्र बना हुआ है, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक चिकित्सक डा पीयूष त्रिवेदी इसी गांव से हैं।गांव के हर घर में एक या दो सदस्य राजकीय सेवा में कार्यरत है,रणथंभौर रोड़ पर यह गांव मौजूद है। 2402:3A80:402F:3FDD:D95B:3E5E:29E7:E77B (वार्ता) 11:33, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "कुण्डेरा" पर वापस जाएँ।