चामलेश्वर महादेव मंदिर संपादित करें

यह एक अति प्राचीन शिव मंदिर है जी, माना जाता है की हजारो वर्ष पूर्व यह शिव लिंग स्वय स्थापित हुआ| जो यह मंदिर उज्जैन जिले से लगभग 55 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थापित है जो की उज्जैन की बडनगर तहसील के आखिरी छोर या बडनगर से २५ किलोमीटर दक्षिण की  और है जो की गांव खेडानारायण और गांव मुंदत के बिच है माना जाता है की यह पर शिव जी को जल अभिषेक करने के बाद जो जल प्रवाहित होता है उससे सफ़ेद दाग जेसी बिमारिय ठीक हो जाति है कई वर्षो से यहा शिवरात्रि पर मेले का आयोजन लिया जाता है और 7 दिनों तक 7 कुण्डीय

पृष्ठ "चामलेश्वर" पर वापस जाएँ।