Q1.राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन क्षेत्र वाले जिले कौनसे हैं-उदयपुर, चित्तौड़गढ़ Q2.राजस्थान का हरिद्वार कौनसा तीर्थ है-मातृकुण्डिया [चित्तौड़गढ़] Note:-राजस्थान के चितौड़ जिले में स्तिथ मातृकुण्डिया वह जगह है जहाँ परशुराम अपनी माँ की हत्या (वध) के पाप से मुक्त हुए थे। यहां पर उन्होंने शिव जी की तपस्या की थी और फिर शिवजी के कहे अनुसार मातृकुण्डिया के जल में स्नान करने से उनका पाप धूल गया था। इस जगह को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता है।मातृकुण्डिया से कुछ मील की दुरी पर ही परशुराम महदेव मंदिर स्तिथ है इसका निर्माण स्वंय परशुराम ने पहाड़ी को अपने फरसे से काट कर किया था। इसे मेवाड़ का अमरनाथ कहते है। Q3.आमेर में शिला देवी का मंदिर बनवाया गया था-मानसिंह द्वारा Note:-यह मंदिर अम्‍बेर किले के परिसर में ही स्थित है।वह इस मूर्ति को बंगाल से लेकर आए थे।पूरे मंदिर के निर्माण में सफेद संगमरमर का उपयोग किया गया है। Q4.राजस्थान के किस सांसद को राज्यसभा में उप मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है-नरेन्द्र बुढ़ानिया Q5.प्रसिद्ध मीनाकरी थेवा कला का संबंध है-प्रतापगढ़ से Note:- इसमें रंगीन बेल्जियम काँच का प्रयोग किया जाता है। समूचे विश्व में प्रतापगढ़ ही एकमात्र वह स्थान है जहाँ अत्यंत दक्ष 'थेवा कलाकार' छोटे-छोटे औजारों की सहायता से इस प्रकार की विशिष्ट कलाकृतियां बनाते है। थेवा कला थेवा कला के क्षेत्र में कार्यरत एक ही परिवार के सदस्यों को सर्वाधिक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रतापगढ़ के राजसोनी परिवार का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स- 2011’ में सम्मिलित किया गया है। थेवा कला के लिए विख्यात प्रतापगढ़ के राजसोनी परिवार के निम्नांकित सदस्यों को अब तक आठ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं- 1. सर्वप्रथम रामप्रसाद राजसोनी- 1966 2. शंकरलाल राजसोनी- 1970 3 बेनीराम राजसोनी- 1972 4. रामविलास राजसोनी- 1975 5 जगदीशलाल राजसोनी- 1976 6. बसंतलाल सोनी-1977 7. रामनिवास राजसोनी- 1982 8. महेश राजसोनी- 2005 Q6.राजस्थान में किस घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया-जयपुर Q7.राज्य सरकार के सचिव किस सेवा से संबंधित होते हैं-भारतीय प्रशासनिक सेवा से Q8.सर्वशिक्षा अभियान में राज्य सरकार कुल व्यय का कितना प्रतिशत वहन करती है-25 प्रतिशत Q9गोगाजी के गुरू कौन थे-गुरू गोरखनाथ Q10 राज्य में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन होता है-राजसमंद में Q11 राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है-बीकानेर में Q12 ऊंचाई के हिसाब से अरावली पर्वत की चोटियों का सही क्रम है-गुरुशिखर, सेर, जरगा Note:- राजस्थान के अरबुड़ा पहाड़ों में एक चोटी है जो अरावली पर्वतमाला का उच्चतम बिंदु है।यह 1722 मीटर (5676 फीट) की ऊंचाई पर है। Q13 गुलाबी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है- दूसरा Q14 पशुओं में गलघोटू रोग का कारक है-पास्चुरेल्ला मल्टोसिडा Note:-इस रोग को साधारण भाषा में गलघोंटू के अतिरिक्त 'घूरखा', 'घोंटुआ', 'अषढ़िया', 'डकहा' आदि नामों से भी जाना जाता है। Q15 राजस्थान में सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा प्रारंभ की गई-1952 में Q16 आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की मृत्यु हुई-अजमेर Note:-उन्होने ही सबसे पहले 1875 में 'स्वराज्य' का नारा दिया जिसे बाद में लोकमान्य तिलक ने आगे बढ़ाया। स्वामी दयानन्द के प्रमुख अनुयायियों में लाला हंसराज ने 1886 में लाहौर में 'दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज' की स्थापना की तथा स्वामी श्रद्धानन्द ने 1901 में हरिद्वार के निकट कांगड़ी में गुरुकुल की स्थापना की। डॉ॰ भगवान दास ने कहा था कि स्वामी दयानन्द हिन्दू पुनर्जागरण के मुख्य निर्माता थे। सरदार पटेल के अनुसार भारत की स्वतन्त्रता की नींव वास्तव में स्वामी दयानन्द ने डाली थी। पट्टाभि सीतारमैया का विचार था कि गाँधी जी राष्ट्रपिता हैं, पर स्वामी दयानन्द राष्ट्र–पितामह हैं। स्वामी जी को लोकमान्य तिलक ने "स्वराज्य का प्रथम सन्देशवाहक" कहा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने "आधुनिक भारत का निर्माता" माना। Q17 कौनसा पशु राष्ट्रीय धरोहर बना है-हाथी Q18 रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है-बूंदी

पृष्ठ "चैनपुरा" पर वापस जाएँ।