वार्ता:दशरथ माँझी

Latest comment: 9 वर्ष पहले by चक्रपाणी
@चक्रपाणी: जी, उपरोक्त दोनों लेखों और उनके इतिहास के अवतरण देखने के बाद मुझे सबसे बेहतर विकल्प यही लग रहा है कि आप आयत किये गये पृष्ठ पर टैग लगा रहने दें और इसका अनुवाद करें! वार्ता पृष्ठ पर आपनी आपत्ति लिख दें कि आपको अनुवाद हेतु समय चाहिये, इससे इसे हटाया नहीं जायेगा। जब अनुवाद पूरा हो जाए तो प्रबंधक सूचनापट पर दोनों लेखों के विलय करने के लिये लिख दें जिससे दोनों लेखों का (इतिहास के साथ) विलय कर दिया जायेगा। इससे अनुवाद, अंग्रेजी संपादकों का योगदान और पुराने पृष्ठ पर हिन्दी विकि के सदस्यों का योगदान, ये सभी इसके इतिहास में शामिल किये जा सकेंगे।

अनुप्रेषण नए और ख़राब पृष्ठ का पुराने पर किया जाता है, आपने पुराने पृष्ठ का अनुप्रेषण नए पर किया था जिससे पुराने पृष्ठ पर संपादन करने वालों को उनके संपादनों का श्रेय नहीं मिल पायेगा। एक पृष्ठ से सामग्री हटाकर दूसरे पर ले जाना और ख़ाली किये गये पृष्ठ को अनुप्रेषित करना तभी उचित है यदि किसी पृष्ठ के इतिहास में बहुत ज़्यादा अवतरण न हों या आईपी द्वारा किये संपादन हों या संपादकों को श्रेय देने की बहुत आवश्यकता न हो, अन्यथा सीधे अनुप्रेषण की बजाय विलय का विकल्प अधिक उचित होता है।

पहले से बने लेखों का अंग्रेजी विकी से सामग्री लेकर विस्तार करने का अधिक ठीक तरीका ये है कि आप अंग्रेजी विकी के लेख से सारी सामग्री कॉपी करके हिन्दी के लेख में डाल दें (आयत नहीं) और उसका अनुवाद करें तथा उस उस पृष्ठ पर साँचा जोड़ दें। --सत्यम् मिश्र बातचीत 09:21, 22 अगस्त 2015 (UTC)

@Mala chaubey:अब जैसा सत्यम् मिश्र जी ने कहा है मुझे इस पेज का अनुवाद करने का कुछ समय दें और उसके बाद पुराने व नए लेख को विलय कर दिया जायेगा जिससे हिंदी विकी के पुराने पेज के योगदान भी उसमें जुड़ जायेंगे और सबको श्रेय भी मिल जायेगा। --  चक्रपाणी  वार्ता  10:26, 22 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "दशरथ माँझी" पर वापस जाएँ।