वार्ता:दिल्ली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
Latest comment: 10 वर्ष पहले by संजीव कुमार in topic मतदाता संख्या
मतदाता संख्या
संपादित करेंमुझे लगता है लेख से प्रति-विधानसभा मतदाता संख्या का स्तम्भ हटा देना चाहिए क्योंकि यह संख्या लगातार बदलती रहती है लेकिन इसके आँकड़े लगातार उपलब्ध नहीं होते। अतः एक गलत संख्या प्रदर्शित करने से अच्छा है इसको हटा दिया जाये।☆★संजीव कुमार (✉✉) 01:44, 22 दिसम्बर 2013 (UTC)
- संजीव जी, दिल्ली के मुख्या निर्वाचन ऑफिसर की वेबसाइट पर चुनाव के बाद डेटा रिलीज़ होता है। हाँ, इस पृष्ट में अभी मतदाता संख्या अपडेट नहीं की हुई है, पर इसका मतलब यह नहीं की स्तम्भ को ही हटा देना चाहिए। स्तम्भ में लिखा है की डेटा 2008 का ही है, क्यूंकि उसके बाद का डेटा अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ। देखा जाये तो जनगणना (population census) भी हर दस साल में ही होती है। हम फिर भी नया डेटा नौ साल इंतज़ार करने के बाद ही डालते हैं। उम्मीद है की 2013 की रिपोर्ट जल्द वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी जाएगी, जिससे अद्यतन किया जा सके। फिलहाल के लिए इसे रहने देना चाहिए।░▒▓► शुभम कनोडिया वार्ता 04:39, 22 दिसम्बर 2013 (UTC)
- आपके विचार भी ठीक हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:06, 22 दिसम्बर 2013 (UTC)