वार्ता:देव राज विरासत

लेखक महोदय, कृप्या मेरी एक शंका का निवारण करें.

आपने मेवाड़ के उदयभान सिंह का जिक्र किया है. इस नाम से मेवाड़ के दो राजा हुए हैं - (1) उदय सिंह प्रथम 1468-73 (2) उदय सिंह द्वितीय 1540-72 - जिनकी जान "पन्ना धाय" ने बहुचर्चित जौहर के बाद अपने बच्चे की जान देकर बचाई थी. प्रश्न - देव के 'राजा भान सिंह' दोनों में से किनके छोटे भाई थे?

पृष्ठ "देव राज विरासत" पर वापस जाएँ।