🌹🌹 नाते पाक है 🌹🌹 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जिक्रे अहमद से सीना सजा है इश्क है ये तमाशा नही है वो भी दिल कोई दिल है जहाँ में जिसमे तस्वीरे तयबा नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 चाँद सूरज सितारों को देखा खुल्द मन्जर नजारो को देखा लॉट आई मगर मेरी नजरे कोई भी तेरे जैसा नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ऐ मेरी मौत रुक जा अभी तू फिर चलेगे जहातू कहेगी अपनी मस्के तस्व्वुर में तयबा मेने जी भर के देखा नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हज की दौलत जिसे मिलना पाऐ जाऐ जाऐ वो घर अपने जाऐ माँ के कदमो को जो चुमले वो सगे अस्वद को चूमा नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 खाके पाऐ नबी मुह पे मलना इश्को हो मुस्तफ़ा का पसीना उनकी चादर का टुकड़ा कफन हो ओर कोई तमन्ना नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 काश हम भी मदीने को जाऐ हाले दिल उनको रोकर सुनाये मुफलिसी में है मजबूर जामी वरना किसमे ये जज्बा नही है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हम हुसैनी है करबल के शैदा दिल कभी भी न होता है मेला कुफ्र की धमकियों से डरे जो सुन्नी योका कलेजा नही है

पृष्ठ "नात ए शरीफ़" पर वापस जाएँ।