ऐतिहासिक जाति नामों पर अतिक्रमण संपादित करें

आजकल कुछ लोग कुछ भी दावा कर गलत इतिहास प्रचारित करते है। भोयर जाति ने खुद को पवार लिखने का प्रस्ताव किया और अब पंवार पर भी दावा कर रहें है। भले ही इनके रिश्ते पंवार जाति से हुये पर इसका ये अर्थ नही की ये उनकी जाति नाम पर ही अपना दावा कर दे। अगर ये राजपुत थे राजपुत लिखें न की पंवार या पवार जाति। विकी के एडमिन बिना पुरातन तथ्यों के परखे सिर्फ कुछ सालों के सन्दर्भ को अंतिम न् माने। Dharpanwarind (वार्ता) 02:43, 20 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

आजकल कोई भी कुछ भी दावे कर रहें है और सिर्फ सन्दर्भ का नाम देने से वो सही हो गया ऐसा नही है। विकी एडमिन उस सन्दर्भ को पूरा पढ़े की वास्तव में उसमें क्या है फिर मान्यता दे। Dharpanwarind (वार्ता) 02:45, 20 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "पवार" पर वापस जाएँ।