वार्ता:भारत रत्न
इस लेख में उल्लेखानीय है, कि महात्मा गाँधी को यह सम्मान शायद इसलिए नहीं दिया गया था, कि पहले यह मरणोपरांत नहीं दिया जाता था। किंतु मैं समझता हूं, कि गाँधी जी शायद सम्मान में इतने अधिक ऊंचे थे,कि उन्हें राशःट्रपिता के सिवाय कोई अन्य सम्मान फीका पड़ता, क्योंकि जो सम्मान किसी और को दिया जा सकता है, वह उस व्यक्ति को बापू के समकक्ष ला खड़ा करेगा, को कि माननीय नहीं होगा। इसलिए कृपया पुनर्विचार कर इस वाक्य को निकालना उचित रहेगा।--आशीष भटनागरसंदेश १५:५०, २४ जनवरी २००९ (UTC)
- सहमत और इस वाक्य को निकाल दिया गया। वैसे महात्मा गांधी को शांती का नोबेल पुरस्कार भी नही दिया गया।--मितुल १९:३२, २ फरवरी २००९ (UTC)
Start a discussion about भारत रत्न
विकिपीडिया की सामग्री को यथासम्भव रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लोगों द्वारा जहाँ पर चर्चा की जाती है उन्हें वार्ता पृष्ठ कहा जाता है। भारत रत्न में सुधार कैसे करें, इसपर अन्यों के साथ चर्चा आरम्भ करने के लिए आप इस पृष्ठ को काम में ले सकते हैं।