वार्ता:मछली कुल
वज्ञानिक नाम जाचे व लेख को बडाने में मदद दे
संपादित करेंनमस्कार,
यह एक नया पित्र लेख है उन लेखो के लिए जिनमे मछलियों की दुनिया भर में पाई जाने वाली प्रजातियों व नसलो के परिवार के बारे में जानकारी होगी. में इस पर हर संभव कार्य कर रहा हूँ. आप का सहयोग इसे जल्द पूरा कर सकता है.
सबसे महतवपूर्ण बात: यह एक वज्ञानिक लेख भी है व यहाँ दिए गए मछलियों के परिवारों के नाम वज्ञानिक है व मूल रूप से इंग्लिश में है. अगर आप को लगता है की इंग्लिश से हिंदी करने में नाम गलत हो गया है तो चर्चा करे व सुधारने का कष्ट करे. किसी परिवार के बारे में अधिक जानकारी को भी उस के लिए बने लेख में जोड़ सकते है व कोई चित्र हो तो और भी बडिया.
धन्यवाद --सिद्धार्थ गौड़ १७:२१, ८ नवंबर २००९ (UTC)