वार्ता:मार्टिनगंज
जनपद आजमगढ़ के दक्षिण पश्चिम के अंतिम सीमा जो जौनपुर जनपद की सीमा से सात हुआ है और मुख्यालय से लगभग 60 किमी दुरी पर है जो सामाजिक आर्थिक शैक्षिक आद्योगिक आदि रूप से पिछड़ा हुआ है प्रशास्निक राजनैतिक रूप से जनचेतना के अभाव में उपेक्षित होता रहा है विकास की योजनाओं का भौतिक रूप से समुचित लाभ नहीं मिल पाया है फिर भी आमजनमानस के कठिन परिश्रम से काफी बदलाव आ रहा है और ब्लाक के अलावा नवीन तहसील बन जाने से औद्योगिक ,शैक्षिक क्षेत्र में विकास की आशा में लोग प्रयासरत है यदि हर व्यक्ति /क्षेत्रवासी तथा जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक रूप से नैतिक रूप से पूरी निष्ठा ईमानदारी से क्रियाशील हों तो निश्चित रूप परिवर्तन होगा और देश की मुख्य विकास धारा से जुड़ेगा
(- - - -)डॉ पंचम राजभर
पूर्व सदस्य जिला पंचायत चितारा महमूद पुर मार्टीनगंज आजमगढ़ 9452292260 drprajbhar1962@gmail. com
Start a discussion about मार्टिनगंज
विकिपीडिया की सामग्री को यथासम्भव रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लोगों द्वारा जहाँ पर चर्चा की जाती है उन्हें वार्ता पृष्ठ कहा जाता है। मार्टिनगंज में सुधार कैसे करें, इसपर अन्यों के साथ चर्चा आरम्भ करने के लिए आप इस पृष्ठ को काम में ले सकते हैं।