शीघ्र हटाने पर चर्चा

संपादित करें

इस लेख को कॉपीराइट उल्लंघन होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... माहेश्वरी यह एक समाज (धर्म / संप्रदाय) है. यह प्रष्ठ 'माहेश्वरी प्रष्ठ' है और यह प्रष्ठ तथा यहाँ पर दी गयी जानकारी जैसे - समाज की वंशउत्पत्ति एवं इतिहास, खांपे - गौत्र - कुलदेवियाँ आदि जानकारी इस माहेश्वरी समाज की /समाज के बारेमें है जो की सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज की धरोहर है ; इसपर किसी एक का व्यक्तिगत अधिकार नहीं हो सकता. यहाँ पर दी गयी सामग्री / जानकारी का कॉपीराइट ना किया जाना चाहिए और ना होना चाहिए. यह पुरे माहेश्वरी की खुली जानकारी है इसलिए इस लेख को कॉपीराइट उल्लंघन होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये. --Maheshwarism (वार्ता) 05:32, 30 अक्टूबर 2012 (UTC)उत्तर दें

Maheshwarism (वार्ता) 05:29, 30 अक्टूबर 2012 (UTC)उत्तर दें

कॉपीराइट कभी भी जानकारी पर नहीं होता है, बलकी बात को व्यक्त करने के तरीके (अर्थात प्रयोग किये गए शब्दों पर) होता है। जानकारी लिखना कॉपीराइट उल्लंघन में नहीं आता है यदि आप जानकारी को अपने शब्दों में लिखें। परन्तु इस लेख में जानकारी कॉपी-पेस्ट कर के डाली गई है, अतः यह कॉपीराइट उल्लंघन है। यदि इसी जानकारी को पहले ही सन्दर्भ देते हुए अपने शब्दों में लिखा गया होता तो कॉपीराइट उल्लंघन नहीं होता। परन्तु अब इस जानकारी की भाषा में परिवर्तन करने से कॉपीराइट उल्लंघन समाप्त नहीं होगा, केवल एक derivative work का निर्माण होगा। अतः यदि इस विषय पर लेख बनना भी है, तो भी इसे हटाकर नए सिरे से शुरुवात करनी होगी।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 18:57, 1 नवम्बर 2012 (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "माहेश्वरी" पर वापस जाएँ।